MLA डॉ. जनक राज ने किया पांगी प्रवास, करियास पंचायत के धनवास गांव में निर्माणाधीन मेगा वाट सोलर प्लांट का किया निरीक्षण



पांगी, 9 अगस्त 2025 — क्षेत्रीय विधायक डॉ. जनक राज ने आज अपने पांगी प्रवास के दौरान पंचायत करियास के धनवास गांव में निर्माणाधीन मेगा वाट सोलर प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण स्थल पर चल रहे कार्य की बारीकी से समीक्षा की और निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया।

डॉ. जनक राज ने कहा कि निर्माण कार्य के दौरान सामग्री एवं कार्य की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और क्षेत्र के विकास कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता को प्राथमिकता दी जाएगी।

निरीक्षण के दौरान विधायक ने निर्माण कार्य में पाई गई कुछ कमियों को उच्चाधिकारियों के समक्ष उठाया और संबंधित विभाग को निर्देश दिए कि इन कमियों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए।

इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने भी अपनी समस्याएं एवं सुझाव विधायक के समक्ष रखे, जिस पर डॉ. जनक राज ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए सभी मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का आश्वासन दिया।

Comments