VIRAL VIDEO: बेटे ने की बाप की पिटाई, जनता को शर्म नहीं आई

VIRAL VIDEO: बेटे ने की बाप की पिटाई, जनता को शर्म नहीं आई
ऐसी औलाद से बेऔलाद अच्छे , शायद वीडियो में जो बजुर्ग बाप पिट रहा है उसके जहन में यही चल रहा होगा, साथ कड़ी जनता भी यही सोच रही होगी, और शाम को घर में भी रिश्तेदारों में भी इसकी ही चर्चा की होगी , सोशल मिडिया पर भी वीडियो खुद सबने थोड़ा सा देखा और वायरल किया होगा , लेकिन यहाँ जो इंसान वीडियो बना रहा है , हिम्मत दिखा रहा है , शायद उनमे से ही कोई एक इस बजुर्ग की मदद कर लेता,आज ये तमाशा यूँ सरेआम नहीं होता, अगर ये बजुर्ग थोड़ी सी हिम्मत दिखा लेता , लेकिन ये भी शायद यही सोचता होगा की समाज में इसकी बदनामी न हो जाए।  इसके खून के माथे पर कोई दाग न लग जाए, लेकिन आज उसी खून ने क्या इज़्ज़त बिखेरी है,. गली में घसीटते हुए. इस बाप ने न जाने क्या क्या जख्म सही होंगे , इस कलयुगी बेटे के जिस्म को दो मीटर कपडे से नग्न शरीर को ढांपने के लिए , जब ये पैदा हुआ होगा , लेकिन आज इसी औलाद ने इसके जिस्म पर ओढे कपडे को लिरों लीर कर दिया,  गुस्सा बहुत आ रहा है आज , देखा है यूँ तो बहुत समाज , बेरंग -बेढंग , लेकिन नज़रिया अपना अपना है जनाब , मिल जाए ये शेर इस बजुर्ग बाप का , कहना जो जरूरत थी हमसे आकर मांग ले. सजा तो होगी नहीं बाहर आज नहीं तो कल आ ही जाएगा , बता देना अगर काबिल हुए तेरी उस जरुरत के तो कबुल कर लेंगे , लेकिन मां -बाप को सितम मत देना , बहु-बेटी के सामने नंगा जिस्म - और जिस्म के भूखों के लिए क्या दया और क्या सितम ,

Comments