चंडीगढ़: चंडीगढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आज एक दिवसीय दौरा रहा । उन्होने इस दौरे के दौरान मनीमाजरा में 24 घंटे पानी के प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया । इसके बाद यही मनीमाजरा में एक जनसभा को संबोधित किया
मनीमाजरा में शुरू होगी 24 घंटे पानी की सप्लाई
मनीमाजरा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा जिस प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया , उस प्रोजेक्ट के जरिए 24 घंटे पानी की सप्लाई शुरू की जाएगी। इसकी आधारशिला 13 नवंबर 2021 को रखी थी। 31 जनवरी 2024 तक इस प्रोजेक्ट को पूरा होना था। प्रोजेक्ट की लागत करीब 75 करोड रुपए आई है। इसे स्मार्ट सिटी मिशन के तहत लगाया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट को तैयार करने के लिए करीब 22 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाई गई है। जबकि दो भूमिगत जलाशय भी बनाए गए हैं। इससे मनीमाजरा के करीब 13700 उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।
युवा कांग्रेस के नेताओं को किया हाउस अरेस्ट
युवा कांग्रेस की तरफ से आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे का विरोध करने का ऐलान किया गया था। युवा कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि पिछले दिनों चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से शहर के धार्मिक स्थलों को तोड़ा जा रहा है। आगे भी कई धार्मिक स्थलों को नोटिस दिए गए हैं। लेकिन चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से आज सुबह से ही कुछ युवा कांग्रेस के पदाधिकारी को हिरासत में ले लिया गया है। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारी आशिष गजनवी को उनके घर पर ही हाउस अरेस्ट कर दिया गया है।
कई रास्ते रहे बंद
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को देखते हुए चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने कुछ सड़कों को बंद किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए एडवाइजरी जारी की है। शाह के दौरे के वक्त दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे और फिर 4:00 बजे से 6:00 के बीच दक्षिण मार्ग पर एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट से ट्रिब्यून चौक, पूर्व मार्ग पर ट्रिब्यून चौक से ट्रांसपोर्ट लाइफ पॉइंट, रेलवे लाइट प्वाइंट, शास्त्री नगर लाइट प्वाइंट, किशनगढ़ चौक, मनीमाजरा पुलिस स्टेशन चौक से शिवालिक गार्डन और मध्य मार्ग पर रेलवे लाइट प्वाइंट से मटका चौक की सड़क बंद रही । पुलिस ने लोगों को सलाह दी थी कि इस इलाके में आने से बचें और साइकिल ट्रैक, पेडेस्ट्रियन पाथवे और नो पार्किंग एरिया में वहां खड़े न करें।
Comments
Post a Comment