नाटी किंग कुलदीप शर्मा का डबल धमाला आ गया है. विदेशों तक धूम मचाने वाले नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने नए साल की आने की शुरुआत से पहले ही नया गाना लॉन्च कर दिया है. कुलदीप के प्रसंशकों का कहना है कि नाटी किंग के नए गाने से और भी बूस्ट अब नए साल की पार्टी में मिल जाएगा। उनके पुराने गानों के साथ नए Double Dhamaka में नया जोश है.
बता दें कि Nati King Kuldeep Sharma का गाया हुआ Dhamaka 2024-25 (Double Dhamaka) रविवार 22 दिसंबर को सुबह 10 बजे के करीब भारतीय वक्त के मुताबिक Himachali Swar नाम के यु-टयूब चैनल पर पबलिश किया गया है. जिसे घंटे भर में सैंकड़ों लोगों ने पसंद किया है.
गाना देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें
https://www.youtube.com/watch?v=q2osVLiKXg8
Comments
Post a Comment