चंडीगढ़ क्लब के चुनाव इस बार खास चर्चा का विषय बने हुए हैं क्योंकि कई मसलों पर चुनावी पैनल के द्वारा बात की जा रही है। वहीँ जसवंत सिंह राणा ने कहा कि क्लब का ऑडिट क्यों नहीं होने दिया ? जिसका जवाब अभी तक विरोधी पैनल की तरफ से नहीं दिया गया है। इसलिए उन्होंने कहा कि अबकी बार वोट से नलिन-डॉ.जोगिंदर-भारद्वाज पैनल को विजयी बनाएं । तभी चंडीगढ़ प्रेस क्लब टीम पारदर्शिता, ईमानदारी और कर्मठता से कार्य कर सकेगी।
पर देखना होगा की रविवार 30 मार्च की शाम किसके नाम रहती और कौन सा पैनल विजयी होकर जश्न मनाता है।
Comments
Post a Comment