नितिन गडकरी से राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार और विधायक जनक राज ने की मुलाकात, तीन प्रमुख सड़क परियोजनाओं के लिए मांगा सहयोग



नई दिल्ली, 28 जुलाई: राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार के नेतृत्व में भरमौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक  जनक राज ने आज केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री  नितिन गडकरी से भेंट की। इस दौरान उन्होंने अपने क्षेत्र की तीन महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं के लिए केंद्रीय मंत्री से सहयोग और समर्थन का अनुरोध किया।

मुलाकात के दौरान जिन परियोजनाओं पर चर्चा हुई:-

पठानकोट-किलाड़ मार्ग – यह सड़क क्षेत्र की कनेक्टिविटी के लिहाज से बेहद अहम मानी जाती है।

द्रुकुंड-करेरी सुरंग – यह सुरंग भरमौर को सीधे काँगड़ा से जोड़ेगी, जिससे यात्रा समय में भारी कमी आएगी और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

होली-उतराला सड़क – यह मार्ग क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों को मुख्यधारा से जोड़ने में सहायक होगा।

सांसद और विधायक ने बताया कि इन परियोजनाओं के पूरा होने से न केवल स्थानीय लोगों को बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी, बल्कि क्षेत्र में सामाजिक और आर्थिक विकास को भी बल मिलेगा। श्री गडकरी ने इन परियोजनाओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया और यथासंभव सहायता देने की बात कही।

यह मुलाकात क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Comments