PM मोदी द्वारा अमेरिका के सामने किसानों के हक में लिए गए स्टैंड के लिए आज उनके साथ खड़े होने का समय - सुनील जाखड़


चंडीगढ़ : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने अमेरिका के दबाव के आगे न झुकते हुए किसानों के हक में लिए गए स्टैंड के लिए सभी पक्षों से राजनीति छोड़कर राष्ट्रीय हित में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े होने का आह्वान किया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विश्व का थानेदार बनने वाला अमेरिका लगातार भारत पर दबाव बना रहा है कि वह अपनी कृषि उपज को भारतीय बाजारों में प्रवेश की अनुमति दे। इसके लिए अमेरिका ने भारत पर सख्त टैरिफ प्रतिबंध भी लगाए हैं, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जानते हैं कि यदि अमेरिका की कृषि उपज भारत में बिकने लगेगी, तो भारतीय किसान बर्बाद हो जाएगा। इसलिए उन्होंने अमेरिका के दबाव के आगे झुकने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि आज जब दुनिया के सभी बड़े देश अमेरिका के सामने घुटने टेक चुके हैं, तब हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने देश के किसानों के हितों को प्राथमिकता दी और अमेरिका के लिए भारतीय बाजार खोलने से इनकार कर दिया। उन्होंने किसानों और किसान संगठनों से अपील करते हुए कहा कि यह समय राष्ट्रीय हित के लिए अपने प्रधानमंत्री के साथ मजबूती से खड़े होने का है, ताकि प्रधानमंत्री किसानों के हक के लिए और अधिक दृढ़ता से लड़ सकें। सुनील जाखड़ ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा लाई गई लैंड पूलिंग नीति के मुद्दे पर मगरमच्छ के आंसू बहाने वाली पार्टियों ने वास्तव में सरकार पर दबाव बनाने के लिए कुछ नहीं किया। केवल भारतीय जनता पार्टी ही थी, जिसने किसानों की जमीन बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया और एक जनमत विकसित किया। भाजपा के दबाव और पंजाब के लोगों के तीखे विरोध के कारण ही सरकार को यह नीति वापस लेनी पड़ी। उन्होंने कहा कि इस पूरे संदर्भ में पंजाब के लोग बेहतर तरीके से समझ चुके हैं कि किसानों के नाम पर राजनीति कौन करता है और मुश्किल समय में किसानों के साथ वास्तव में कौन खड़ा होता है। सुनील जाखड़ ने कहा कि यह समय पहचान करने का है। हमें उन लोगों की पहचान करनी चाहिए जो किसानों के नाम पर राजनीति तो करते हैं, लेकिन किसानों के लिए स्वयं कुछ नहीं करते। दूसरी ओर, भारतीय जनता पार्टी है, जिसने पंजाब के संदर्भ में लैंड पूलिंग नीति पर सख्त रुख अपनाया और किसानों के साथ मजबूती से खड़ी रही। साथ ही, राष्ट्रीय स्तर पर हमारे प्रधानमंत्री देश के किसानों के हितों की रक्षा के लिए अमेरिका से भी भिड़ गए हैं। उन्होंने अपील की कि हमें इस अवसर पर अपने प्रधानमंत्री का साथ देना चाहिए।

Comments