टाई चंडीगढ़, सहायक एसोसिएट्स के सहयोग से आयोजित करेगा अपना प्रमुख आयोजन “परिवर्तन का उत्सव – उड़ान फ़ॉर वीमेन एंटरप्रेन्योर्स”



चंडीगढ़, 16 सितंबर 2025: टाई (टीआईई) चंडीगढ़, सहायक एसोसिएट्स के सहयोग से, शुक्रवार 19 सितंबर 2025 को शाम 4 बजे से 7 बजे तक चंडीगढ़ क्लब, सेक्टर 1 में अपना प्रमुख कार्यक्रम “परिवर्तन का उत्सव – उड़ान” आयोजित करने जा रहा है। 

यह विशेष संध्या महिला उद्यमियों के जज़्बे, नवाचार और उनके प्रभाव को समर्पित होगी। इसमें प्रेरणादायक जीवन यात्राओं, उद्यमशील प्रस्तुतियों और महिला-नेतृत्व वाले उद्यमों की प्रदर्शनी का संगम होगा, जो पंजाब सहित विभिन्न राज्यों के सेल्फ हेल्प ग्रुप्स, स्टार्टअप्स और स्थापित उद्यमों की आवाज़ों को एकजुट करेगा।

शाम की शुरुआत एक विशेष संवाद से होगी जिसमें दिविता जुनेजा (अभिनेत्री एवं उद्यमी) और हिमानी अरोड़ा (फाउंडर – स्टूडियो हिमानी अरोड़ा) शामिल होंगी तथा इसका संचालन ओपिंदर कौर गिल (उद्यमी एवं कम्युनिटी बिल्डर) करेंगी। कार्यक्रम में पंजाब की कम्युनिटी अफेयर्स डिवीजन से गुरप्रीत कौर देओ मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित होंगी। इसके अलावा “लीप ऑफ फेथ फ्रॉम साइड हसल टू सब्स्टेनेबल बिज़नेस” विषय पर एक पैनल चर्चा आयोजित की जाएगी, जिसमें नानकी अरोड़ा सिंह फाउंडर – द सीक्रेट आइस क्रीम सोसाइटी; ऋतु कोचर, फाउंडर – इंटर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिज़ाइन, आईएनआईएफडी और अक्षिना जिंदल, फाउंडर एवं सीईओ – बबल मी अपने विचार साझा करेंगी। इस पैनल का संचालन तनुश्री गुप्ता, को-चेयर, टाई वीमेन एवं फाउंडर – थिंक पीपल फर्स्ट करेंगी।

शाम को खास बनाते हुए, डांस मूवमेंट थेरेपिस्ट शुचि सिंह “पावर ऑफ मूवमेंट” नाम से एक सत्र लेंगी। इसमें वे दिखाएँगी कि नृत्य, रचनात्मकता और शरीर की प्राकृतिक लय से कैसे भावनाएँ और हिम्मत को अभिव्यक्त किया जा सकता है।
कार्यक्रम में और गहराई जोड़ते हुए, पंजाब की महिला उद्यमियों के पिच और महिला-नेतृत्व वाले उद्यमों की प्रदर्शनी उस नवाचार और रचनात्मकता को उजागर करेगी, जो उद्यमिता इकोसिस्टम को आगे बढ़ाती है। इस पहल का नेतृत्व टाई चंडीगढ़ विमेन कोर टीम कर रही है।

टाई वीमेन चंडीगढ़ की चेयर पूजा नायर ने कहा कि टाई विमेन चंडीगढ़ को परिवर्तन का उत्सव – उड़ान फ़ॉर वुमन एंटरप्रेन्योर्स की मेज़बानी करते हुए गर्व है। यह आयोजन परिवर्तन, सशक्तिकरण और महिलाओं के बदलाव लाने वाली शक्ति के उभरने का प्रतीक है। इसका विषय सोच में बदलाव को दर्शाता है—जहाँ महिलाएँ सिर्फ भागीदार नहीं बल्कि नवाचार को आगे बढ़ाने वाली, उद्यम खड़ा करने वाली और अर्थव्यवस्था में योगदान देने वाली नेता के रूप में पहचानी जा रही हैं। शक्तिशाली पिचों, संघर्ष और धैर्य की कहानियों तथा महिला-नेतृत्व वाले उद्यमों की प्रदर्शनी के माध्यम से यह शाम सहयोग को प्रेरित करने, उद्यमिता पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत बनाने और समाज व व्यवसाय पर महिला उद्यमियों के प्रभाव को और तेज़ करने का लक्ष्य रखती है।

को-चेयर्स में तनुश्री गुप्ता, को-चेयर टाई वीमेन एवं फाउंडर – थिंक पीपल फर्स्ट; शालिनी सैनी को-फाउंडर, बिज़ी बकेट; एकता गुप्ता फाउंडर, परीजाई जीनस और ईशा तनेजा सीईओ, कॉम्पलीर इन्फोसिस्टम भी शामिल हैं।

ग्लोबल लीडर ऋतिका सिंह, फाउंडर – कॉन्टेंट फैक्ट्री (एक्ज़िक्यूटिव मेंबर, टाई चंडीगढ़ एवं मेंबर, टाई ग्लोबल वीमेन प्रोग्राम ने कहा कि यह देखकर बहुत अच्छा लगता है कि महिलाओं के लिए ऐसे महत्वपूर्ण मंच तैयार किए जा रहे हैं जो व्यवसाय और उद्यमिता पर केंद्रित हैं। महिलाओं को ऐसे समुदायों की ज़रूरत है जो उन्हें सिर्फ़ देखा और सुना ही न जाए, बल्कि उन्हें नवप्रवर्तक, बदलाव लाने वाली और रोज़गार सृजनकर्ता के रूप में सम्मान भी मिले। व्यक्तिगत रूप से, मैं चाहती हूँ कि महिलाएँ राष्ट्र निर्माता के रूप में देखी जाएँ—चाहे घर के अंदर हों या बाहर।”

”इस अवसर पर एग्जीक्यूटिव मेंबर्स में प्रेसिडेंट पुनीत वर्मा, वाइस प्रेसिडेंट ब्रह्म अलरेजा जनरल सेक्रेटरी रवि शर्मा, और जॉइंट सेक्रेटरी विशाल केडिया भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर बोलते हुए टाई चंडीगढ़ के प्रेसिडेंट पुनीत वर्मा ने कहा कि परिवर्तन का उत्सव – उड़ान केवल एक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा आंदोलन है, जिसका उद्देश्य उन महिला उद्यमियों का सम्मान और सशक्तिकरण करना है, जो व्यापार और समाज का भविष्य गढ़ रही हैं। इसके अंतर्गत दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे तक टाई वीमेन ग्लोबल पिच कॉम्पिटिशन के सेमीफाइनल आयोजित होंगे। इसमें टाई चंडीगढ़ की शीर्ष पाँच फाइनलिस्ट को फाइनल राउंड में कुल 5 लाख रुपये के नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

संदीप साहनी, फाउंडर – सहायक एसोसिएट्स ने कहा कि हमें टाई चंडीगढ़ के साथ इस महत्वपूर्ण पहल में सहयोग करके अत्यंत प्रसन्नता है। सहायक एसोसिएट्स में हमारा उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना है ताकि वे अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकें और अपनी उद्यमिता यात्रा में नई ऊँचाइयाँ प्राप्त करें।

प्रेरणा कालरा, उद्यमी – टाई चंडीगढ़ ने कहा कि यह पहल महिला उद्यमियों की शक्ति और उनकी रचनात्मकता का प्रमाण है। ‘उड़ान’ साहस, नवाचार और सामूहिक विकास का प्रतीक है। महिला-नेतृत्व वाले स्टार्टअप्स और उद्यमों को अपने विचार और अनुभव प्रस्तुत करने का मंच देकर हम न केवल उनकी उपलब्धियों का सम्मान कर रहे हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों की महिला नेतृत्व को भी प्रेरणा प्रदान कर रहे हैं।

‘परिवर्तन का उत्सव – उड़ान’ के माध्यम से टाई चंडीगढ़ समावेशी उद्यमिता, मार्गदर्शन (मेंटॉरशिप) और एक सशक्त पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण की अपनी प्रतिबद्धता को और प्रबल करता है, जहाँ महिला उद्यमी आगे बढ़कर सफलता प्राप्त कर सकें।

Comments