लक्ष्य68 :- मंज़िल दूर लेकिन अभी से प्रस्थान

लेकिन हिमाचल प्रदेश विधानसभा के चुनाव 2017 में नहीं बल्कि 2016 में ही हो जाएंगे। यह दावा सांसद अनुराग ठाकुर ने हरोली में भाजपा के
प्रशिक्षण शिविर के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए किया।इससे पहले पूर्व
मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल भी बार- बार ये दावा कर चुके है कि राज्य में सरकार
टिक नहीं पाएगी और तय समय से पहले ही राज्य में नई सरकार बन जायेगी। प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल के द्वारा दिए गए इस
बयान पर राज्य के मुख्यमंत्री तंज़ कसते हुए कहा था - धूमल पंडित ही होंगे जो
उन्होंने भविष्य वाणी कर दी। हिमाचल राज्य में मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री
के बीच इस ( 2017 से पहले चुनाव होना )
पर भी काफी दिनों तक जुबानी जंग जारी रही थी।

कयास ये भी लगाए जा रहे है कि हिलोपा के भाजपा के विलय सहित राज्य के अन्य मुद्दों
पर चर्चा के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिह सत्ती( 9
अगस्त ) दिल्ली दौरे पर थे। इस दौरे
के दौरान सत्ती के द्वारा कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं से चर्चा की गई। वहीँ आपको ये भी
बता दें की इसी दिन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा कोंग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी से मुलाकात की
गई है। जिस दौरान प्रदेश के हलातों के
बारे में राहुल गाँधी को वीरभद्र सिंह
द्वारा अवगत करवाया गया है। हिमाचल में साल भर पहले ही चुनावों को लेकर चर्चाएं
शुरू हो गई है ,लेकिन वर्तमान में
कांग्रेस का ध्यान पंजाब और यूपी की तरफ है। क्योंकि इन दोनों ही राज्यों में
कांग्रेस को कड़ी टक्कर देने के लिए मोदी लहर और आप का झाड़ू है। बहरहाल अभी
कांग्रेस हिमाचल प्रदेश की तरफ कोई ध्यान नहीं देना चाहती।सारा का सारा ध्यान
पंजाब की और लगाना चलती है।
Comments
Post a Comment