
नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने जहाँ कहा है की उनको पता ही नहीं ही नहीं की उनके पति कोई मोर्चा बना रहे है या मोर्चे को संभाल रहे है उसी बीच उन्होंने ये भी कहा की 8 सितम्बर को नवजोत सिंह सिद्धू मिडिया से मुखातिब होंगे. हालाँकि अटकले अभी भी जारी है कि नवजोत सिंह सिद्धू मैदान में आएँगे या कृष्ण की तरह रथ की कमान संभालेंगे ये अभी तय नहीं है. क्योंकि सिद्धू दंपति ने कहा था की वे मैदान में नहीं आयेगें। अब खुद के फ्रंट के कयास है तो क्या अब सीएम पद के उम्मीदवार होंगे या फिर कोई ओर नेता उनके जगह आवाज़ ए पंजाब का मुख्य उम्मीदवार होगा। क्योंकि परगट सिंह ने कहा ही की उनके साथ सिद्धू और बैंस ब्रदर्स है। साथ ही कई बड़े नेताओं से भी बातचीत चल रही है ओर 9 सितम्बर को आवाज़ ए पंजाब की औपचारिक घोषणा होगी। लेकिन बात ये है की पिछली बार की तरह इस बार भी अपनी बोल के दबे लवों से वापिस हो जाएंगे या फिर कोई नया किस्सा ,नया व्यंग्य दोहराएंगे। क्योंकि उनके मन में क्या चल रहा है अभी किसी को कुछ भी नहीं पता। अब इंतज़ार है की सिद्धू अपनी झोली की गाँठ खोलते है या गांठ बांधते है।
Comments
Post a Comment