नवाज़ का अलाप: आतंक राग

संयुक्त राष्ट्र आम सभा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एक बार फिर कश्मीर का राग अलापा। नवाज ने कहा कि कश्मीर मुद्दा सुलझाए बिना भारत से रिश्ते नहीं सुधर सकते हैं। भारत कश्मीर में मानवाधिकार का हनन कर रहा है और इसकी जांच होनी चाहिए। नवाज ने कहा, पाकिस्तान के लिए कश्मीर मुद्दा नहीं मिशन है।
बुधवार रात को संयुक्त राष्ट्र आम सभा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपना संबोधन पाकिस्तान को आतंकवाद से सबसे अधिक पीड़ित देश बताकर शुरू किया और उसके बाद कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत को जमकर कोसा। शरीफ ने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी को कश्मीर की आवाज बताते हुए कहा कि कश्मीर मुद्दा सुलझाए बिना भारत-पाक के संबंध अच्छे नहीं हो सकते।
शरीफ ने अपने भाषण में NSG (न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप) का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एनएसजी सदस्यता के लिए पूरी तरह योग्य हैं. हम न्यूक्लियर टेस्ट बैन ट्रीटी पर बात करने के लिए भी तैयार हैं. शरीफ ने पाकिस्तान को जिम्मेदार परमाणु देश बताया और कहा कि हमारे पड़ोसी देश लगातार हथियार बढ़ाए जा रहे हैं।

Comments