BKU एकता उगराहां और पंजाब खेत मजदूर एकता के 1000 किसानों को 34 सेक्टर से सेक्टर 17 मटका चौक तक जाने की मिली परमिशन

चंडीगढ़ : भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां नेता झंडा सिंह ने कहा कि हमारे 1000 किसानों को 34 सेक्टर से सेक्टर 17 मटका चौक तक परमिशन मिली है हम वहीं पर पंजाब सरकार को मेमोरेंडम देंगे उन्होंने कहा कि थोड़ी देर बाद किसानों का काफिला सेक्टर 34 से मटका चौक तक मार्च करेगा।

Comments