बड़े धूमधाम से मनाया गया नव संवत्सर, हिमाचली धाम का आयोजन


चंडीगढ़ : 17 प्रबिष्टे चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा प्रथम नवरात्र के उपलक्ष में प्रातः 7:00 बजे ध्वज पूजन कलश स्थापना रामचरितमानस पाठ हवन से नया संवत्सर का शुभ आरंभ नवरात्रि का आरंभ किया गया. पूजन हवन में मंदिर के प्रबंधक को विवेक शर्मा शेर बहादुर सुरेश बंसल अनेक भक्त उपस्थित रहे सभी भक्तों ने बड़े सरदार भाव के साथ में प्राचीन शिव मन्दिर खेमपुरी शिवालय  सेक्टर 24 चण्डीगढ में नव संवत्सर बड़े धूमधाम से मनाया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रबंधक एडवोकेट संजीव भारती , सह प्रबंधक विवेक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इसे सुबह अवसर पर ओमेंद्र उपाध्याय जी ने अपने मधुर वाणी से भक्तों को अपने भजनों के द्वारा भक्तों को मंत्र मुक्त कर दिया बड़ी ही संख्या में श्रद्धालु सेक्टर 24 शिव मंदिर में सनातन नव संवत्सर बनाने के लिए उपस्थित हुए शाम को 6 से 8:00 बजे तक भजन का कार्यक्रम आर्ट्स के बाद हिमाचली धाम प्रसाद सभी लोगों ने बड़े सरदार भाव के साथ में ग्रहण किया मंदिर   रहा है   . शाम को 6 से 8 बजे ओमेंद्र उपाध्याय जी अपनी मधुर वाणी से भजन सुनायेंगे 8:00 बजे भंडारा प्रसाद हिमाचली धाम आप सभी भक्तजन सदर आमंत्रित प्रसाद लेकर के अपने जीवन सफल बनाएं

Comments