देवभूमि हिमाचल प्रदेश ज़िला कांगड़ा तहसील नूरपुर पंचायत बासा वजीरां गांव कण्डी से लोकप्रिय गायक आर्य भरमौरी का दूरदर्शन शिमला में डीडी हिमाचल "नमस्ते हिमाचल" में हुआ कार्यक्रम जिसमें आर्य भरमौरी ने अपनी भावनाएं व्यक्त की और कहा मेरे लिए यह बहुत बड़ा मंच है बचपन में जो मैंने सपना देखा था कि मैं भी टीवी में दिखूं वो सपना पूरा हो गया इसके लिए उन्होंने दूरदर्शन टीवी डीडी हिमाचल का बहुत धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि घर पर बहुत ही ख़ुशी का माहौल है सभी परिवारजन बहुत ही खुश है उन्हें टीवी पर आता देख। आर्य भरमौरी ने बताया कि आज मैं जो भी हूँ वह अपने माता- पिता ,बुजुर्गों और गुरुजनों तथा कुलदेव केलंग वज़ीर जी की वजह से हूँ । साथ ही उन्होंने दर्शकों और और अपने फैनस का धन्यवाद किया और कहा ऐसे ही अपना प्यार और आशीर्वाद देते रहें ।आर्य भरमौरी की उम्र 22 वर्ष है उनकी प्रराम्भिक शिक्षा गांव कण्डी से हुई है और माध्यमिक शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाच्छ से पूरी हुई । उसके बाद उन्होंने ACCA कंप्यूटर कोर्स Britt institute नूरपुर में किया l और फिर गवर्नमेंट आर्य डिग्री कॉलेज नूरपुर में उन्होंने बी.ए म्यूजिक में एडमिशन ली लेकिन घर कि आर्थिक परिस्थितियों के कारण वह अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पाये उनके कॉलेज की गुरु भारती ठाकुर जी रही है जिनको वह अपना आदर्श मानते हैं । उन्होंने बताया कि संगीत का शौक उन्हें बचपन से ही था । घर में भी गीत संगीत का माहौल पहले से है।
Comments
Post a Comment