1 अगस्त 2024 को जयसिंहपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक

अगामी गुरुवार को जयसिंहपुर ब्लॉक कांग्रेस की बैठक बुलाई गई है जिसके संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. जिसमें लिखा गया है कि 'आप सभी कोंग्रेसी कार्यकर्त्ताओ को सूचित किया जाता है कि 1 अगस्त 2024 को सुबह ठीक 11 बजे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक PWD रेस्ट हाउस जैसिंहपुर मे रखी गईं है ।मेरा सभी जोन अध्यक्षों से आग्रह रहेगा कि बो अपने साथ पांच कमेटी के सदस्यों की सूची के साथ मंत्री मोहदय जी को अपने अपने जोन की जानकारी दें ।आगे किस तरह से जोन की बैठकों का आयोजन करना है इसकी भी रूप रेखा मंत्री जी के समक्ष रखनी होगी जी, मीटिंग मे आपकी दस सदस्यों की जोन कॉमेटी के साथ साथ जोन की महिला अध्यक्ष, जो हमने महिला सचिव बनाई है उनके साथ महिला मंडलो की प्रधान जो कोंग्रेसी बिचारधारा से है,जोन का यूथ अध्यक्ष व उसकी टीम, जोन का ओबीसी का अध्यक्ष उनकी टीम, जोन का SC प्रकोष्ठ अध्यक्ष व उनकी टीम, जोन के रिटायर्ड कर्मचारी व अधिकारी बुद्धि जीवी प्रकोष्ठ , सभी पदाधिकारीयों की लिस्ट के साथ मंत्री मोहदय जी से मिलबाने होंगे ये सभी मिलकर अपनी अपनी लिस्ट आप मेरे पास जमा करबा दें जी।बाकी क्या क्या काम मंत्री महोदय जी करबा रहे है बो सारी जानकारी मंत्री मोहदय जी अपनी स्पीच मे बता देंगें ।जिनका आप जनता मे प्रचार कर संकेगे।
खाने की भी ब्यबस्था भी रहेगी जी। BCC की इस बैठक मे जो भी कांग्रेस बिचारधारा से जुड़े हुए ठेकेदार है चाहे बो PWD, IPH, या फिर बिजली बिभाग के हो सभी अपनी उपस्थिति दर्ज करबाए।सभी कोंग्रेसी संग़ठनों के मुखिया उनकी समस्त टीम का आना अनिबार्य है ।क्योंकि ये बैठक काफ़ी समय के बाद रखी गई है सभी महिला मंडलो की प्रधान उनकी सचिव मंत्री महोदय जी से डायरेक्ट यानि सीधी बात करके अपनी सममस्याओ का हल निकाले जी।सभी युवक मंडलो के सदस्यगण जो कोंग्रेसी बिचारधारा से जुड़े है ।अपने अपने जोन अध्यक्ष के माध्यम से मंत्री महोदय जी से मिले ी।'

Comments