किकबॉक्सिंग में हिमाचल की बल्ले -बल्ले, मंत्री गोमा ने दी बधाई

किकबॉक्सिंग में हिमाचल की बल्ले -बल्ले, मंत्री गोमा ने दी बधाई एशियन किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए पहली बार पाँच खिलाड़ी चयनित पालमपुर : गोवा में आयोजित राष्ट्रीय सीनियर किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में हिमाचल ने पाँच स्वर्ण ,चार रजत और नौ कांस्य पदकों सहित कुल अठारह पदक जीते हैं I एशियन किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए पहली बार पाँच खिलाड़ी चयनित हुए हैं। वहीं सोशल मीडिया में तस्वीर सांझा करते हुए कैबिनेट मंत्री यादविंद्र गोमा ने हिमाचल प्रदेश किकबॉक्सिंग के समस्त पदक विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई। मंत्री गोमा ने लिखा ''गोवा में आयोजित राष्ट्रीय सीनियर किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में हिमाचल ने पाँच स्वर्ण ,चार रजत और नौ कांस्य पदकों सहित कुल अठारह पदक जीते हैं I एशियन किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए पहली बार पाँच खिलाड़ी चयनित हुए हैं।हिमाचल प्रदेश किकबॉक्सिंग के समस्त पदक विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई।''

Comments