हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल्स संघ द्वारा नियमित किए जाने और अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन

पंचकूला में आज हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल्स संघ द्वारा नियमित किए जाने और अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। हरियाणा भर से पंचकूला पहुंचे कंप्यूटर प्रोफेशनल्स संघ के कर्मचारी गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब में एकत्रित हुए और मुख्यमंत्री से अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास घेराव के कार्यक्रम के तहत चंडीगढ़ जाना था लेकिन पंचकूला पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियो को गुरुद्वारा नाडा साहिब में ही नजर बंद कर दिया। प्रदर्शन कर रहे कई कर्मचारियों को हिरासत में भी लिया गया इसके पश्चात हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल्स के प्रतिनिधिमंडल के पांच सदस्यों को मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात के लिए भेजा और मुख्यमंत्री हरियाणा के ओएसडी से मुलाकात की और आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को लेकर कल मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात करवाएंगे । हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह को भी हिरासत में लिया गया है। हरियाणा के कंप्यूटर प्रोफेशनल्स संघ नियमित किए जाने और अन्य मांगों को लेकर लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे हैं ,आज हरियाणा भर से कंप्यूटर प्रोफेशनल मुख्यमंत्री हरियाणा आवास घेराव के लिए पंचकूला के ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब में एकत्रित हुए और जैसे ही पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना मिली प्रदर्शनकारियों को वहीं पर नजर बंद कर लिया और हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल संघ के प्रदेश अध्यक्ष सहित कुछ प्रदर्शनकारियों को पुलिस द्वारा हिरासत में भी लिया गया। प्रशासन और प्रदर्शन कार्यों के बीच बातचीत के बाद यूनियन के पांच सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल को चंडीगढ़ मुख्यमंत्री को ओएसडी मुलाकात करवाई गई और कल शुक्रवार को प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सिंह सैनी से मुलाकात करवाने का आश्वासन दिया। हरियाणा के कंप्यूटर प्रोफेशनल लगातार अपनी नियमित किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं और उनके द्वारा कई विधायकों और मंत्रियों को ज्ञापन भी सोपे जा चुका है । हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल्स संघ ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक उनका यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा और इस हड़ताल के चलते जिला सचिवालय में होने वाले कामकाज में भी असर पड़ रहा है और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अब देखना यह होगा कि कंप्यूटर प्रोफेशनल्स के इस प्रदर्शन के कारण सरकार उनकी मांगों को लेकर सहमत हो पाती है या नहीं लेकिन कल होने वाली मुख्यमंत्री की बैठक के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी।

Comments