*सरस मेला पंचकूला 2025 ग्रामीण हस्तशिल्प और संस्कृति का अद्भुत संगम*



पंचकूला, 11 नवंबर : हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और जिला प्रशाशन पंचकूला, ‌द्वारा आयोजित बहुप्रतीक्षित "सरस मेला 2025" पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। यह मेला ग्रामीण भारत की हस्तशिल्प, हस्तकरघा, लोककला, पारंपरिक व्यंजन और सांस्कृतिक धरोहर का जीवंत प्रदर्शन है।

इस मेले में देशभर के विभिन्न राज्यों से आए महिला स्वयं सहायता समूहों  और ग्रामीण कारीगरों द्वारा बनाए गए हस्तनिर्मित उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं। इनमें हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, जूट व बांस उत्पाद, मिट्टी के बर्तन, पारंपरिक परिधान, आभूषण, घरेलू सजावटी वस्तुएँ तथा स्थानीय स्वादों से भरपूर व्यंजन शामिल हैं।

सरस मेला ग्रामीण उद्यमिता को सशक्त बनाने, स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

मेले के दौरान प्रतिदिन सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लोकनृत्य, संगीत, नाटक और लोकगीतों की प्रस्तुति दी जाती है। साथ ही, आगंतुकों को ग्रामीण उत्पादों की खरीद के साथ-साथ भारत की विविधता और परंपरा का अनुभव करने का अवसर रहा है ।

***

Comments