खास मुलाकात – एम.के. भाटिया की पुनीत सिंह के साथ , पंजाब दे शेर अवॉर्ड सेरेमनी की शानदार सफलता पर हार्दिक शुभकामनाएँ
चंडीगढ़: आज हयात होटल, चंडीगढ़ में MITS ग्रुप के फाउंडर एवं चेयरमैन एम.के. भाटिया ने CCL (Celebrities Cricket League) और WCL (World Championship of Legends) के फ्रेंचाइज़ी ओनर पुनीत सिंह से मुलाकात की।
भाटिया जी ने “पंजाब दे शेर” द्वारा आयोजित Award Honour Ceremony की भव्य सफलता पर पुनीत सिंह को पुरा-पुरा शुभकामनाएँ दीं और कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में आमंत्रित किए जाने हेतु आभार व्यक्त किया।
पुनीत सिंह ने भाटिया जी के मुज़फ्फरनगर से इंटरनेशनल स्तर तक के अद्भुत सफर की सराहना की और उन्हें लंदन में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स (WCL) के आगामी मैचों में शामिल होने के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया।
> "ऐसे आयोजनों से न सिर्फ खेल, बल्कि प्रेरणा भी मिलती है – हार्दिक बधाई 'पंजाब दे शेर' टीम को!" – एम.के. भाटिया
🎉 #AwardCeremonySuccess #PunjabDeSher #PuneetSingh #MKBhatia #CCL #WCL #MuzaffarnagarToGlobal #PuraPuraPhilosophy
Comments
Post a Comment