गैंगस्टर से आतंकी बने हरप्रीत सिंह उर्फ हैपी पशिया को अमेरिका से भारत लाने की तैयारी प्रक्रिया लगभग समाप्त हो चुकी है। दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामलों में वांछित बब्बर खालसा के कुख्यात आतंकी हैपी पशिया को जल्द भारत लाया जा रहा है। कुछ समय पहले अमेरिका खुफिया एजेंसी एफबीआई ने इसे गिरफ्तार कर फोटो वायरल की थी। मूल रूप से अमृतसर (देहात) पुलिस के रमदास थाने के अधीन पड़ते पशिया गांव का रहने वाला हरप्रीत सिंह उर्फ हैपी पशिया कुछ साल पहले विदेश भाग गया था।
पशिया गांव भारत - पाकिस्तान सीमा पर स्थित है। चंडीगढ़ और पंजाब के विभिन्न हिस्सों में ग्रेनेड हमलों के बाद पुलिस ने हैपी पशिया की मां और बहन को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हैपी पशिया की गिरफ्तारी के बाद उसका गिरोह जीवन फौजी द्वारा चलाया जा रहा है। जीवन फौजी मूल रूप से होशियारपुर का रहने वाला है। दोनों आरोपितों ने मिलकर पंजाबभर के कारोबारियों को डरा धमका कर करोड़ों रुपये की रंगदारी वसूल की है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जनवरी 2025 में आरोपित पशिया के खिलाफ पांच लाख रुपये का ईनाम भी घोषित किया था। आरोपित को चंडीगढ़ पर हुए आतंकी हमले में वांछित घोषित किया गया। इसके अलावा पंजाब पुलिस को भी आरोपित पिछले डेढ़ साल से वांटेड है। आरोपित के खिलाफ गैंगवार, हेरोइन तस्करी, हथियार तस्करी और आईएसआई के साथ रिश्ते होने के आरोप में केस दर्ज हैं। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के इशारे पर भी हैपी पशिया आतंकी वारदातों को अंजाम दे चुका है।
Comments
Post a Comment