दसूआ विधानसभा के गांव हलेर में लगे लोक भलाई कैंप से पंजाब पुलिस ले गई लैपटॉप, भाजपा नेताओं ने किया विरोध


हलेर (दसूआ), पंजाब: विधानसभा क्षेत्र दसूआ के गांव हलेर में लगे एक लोक भलाई कैंप के दौरान पंजाब पुलिस द्वारा कैंप से लैपटॉप जबरन उठाकर ले जाने की घटना सामने आई है।

इस कथित गैरकानूनी कार्रवाई के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री श्वेत मलिक, विधायक जांगीलाल महाजन और अन्य भाजपा नेताओं ने मौके पर पहुँच कर कड़ा विरोध दर्ज कराया।
भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई बिना किसी वैधानिक कारण या नोटिस के की गई है, जो लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं और नागरिक अधिकारों के विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि लोक भलाई कैंप जनता की सेवा के लिए लगाए जा रहे हैं और इस तरह की कार्यवाही जनहित कार्यों में बाधा डालने के समान है।

श्वेत मलिक ने मीडिया से बातचीत में कहा,

"पंजाब पुलिस की यह कार्रवाई पूरी तरह से गैरकानूनी और दुर्भावनापूर्ण है। हम इसकी निंदा करते हैं और लोकतांत्रिक तरीके से विरोध जारी रखेंगे।"

भाजपा नेताओं ने इस मुद्दे को विधानसभा और प्रशासनिक स्तर पर उठाने की बात कही है।

Comments