सेवानिवृत्ति एसडीएम हरकनवलजीत सिंह साथियों सहित भाजपा में शामिल



चंडीगढ़ :  आज चंडीगढ़ स्थित पंजाब भारतीय जनता पार्टी के मुख्य कार्यालय में सेवानिवृत्ति एसडीएम हरकनवलजीत सिंह अपने साथियों समेत भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री अश्वनी शर्मा की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गए हैं । 

हरकनवलजीत के साथ जगराओं से सुरेश गर्ग, बलदेव सिंह खालसा, मोहाली से जुझार सिंह एवं हरकनवल सिंह, लुधियाना से  रोमी एवं सुरेंद्र पाल सिंह गिल ने भी भाजपा का हाथ थामा । 

हरकनवलजीत  ने भाजपा में शामिल होने पर खुशी जाहिर की और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि वह भाजपा की विचारधारा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की लोक-हितैषी नीतियों से बहुत प्रभावित हैं। उन्होंने पार्टी द्वारा दी गई हर जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और लगन से निभाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर पंजाब भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सुभाष शर्मा, प्रदेश महमन्त्री परमिंदर बराड़  एवं जिला अध्यक्ष जगराओं भाजपा डॉ राजिंदर शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।

Comments