कांग्रेस का 'सर्वोदय संकल्प शिविर' सम्पन्न, जगपाल सिंह राणा बोले - नवीन ऊर्जा देने का कार्य करेगा शिविर
जयपुर/ चंडीगढ़ : कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ‘सर्वोदय संकल्प शिविर’ जयपुर में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। यह शिविर पार्टी के संगठनात्मक सशक्तिकरण, वैचारिक मंथन और आगामी चुनावी रणनीति के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना गया। शिविर में कई राज्यों सहित राजस्थान भर से वरिष्ठ नेता व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के माध्यम से सचिन राव की अध्यक्षता से चलाए जा रहे सर्वोदय संकल्प शिविर जयपुर में 7 प्रदेशों के नेता शामिल हुए ।
जिसमें हिमाचल इकाई के जगपाल सिंह राणा भी शामिल हुए । जिन्होंने संवाद के दौरान कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ओर पंडित जवाहरलाल नेहरू जी सहित संविधान निर्माता बाबा साहिब जी के जीवन सिद्धांत को समझने और जानने का मौका मिला। उन्होंने बताया कि क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह के बारे में विस्तार से जाना। साथ ही उन्होंने बताया कि 23 से 25 अगस्त तक कांग्रेस के इस शिविर का उद्देश्य देश को एकता का संदेश देना है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगपाल सिंह राणा ने कहा कि यह संकल्प शिविर पार्टी की नीतियों को ज़मीन से जोड़ने और कार्यकर्ताओं को नवीन ऊर्जा देने का कार्य करेगा। शिविर के दौरान बूथ सशक्तिकरण, युवाओं की भागीदारी, सामाजिक समरसता और जनजागरूकता अभियान जैसे विषयों पर देश भर से आए नेताओं से चर्चा हुई।
जगपाल सिंह राणा ने बताया कि वरिष्ठ नेताओं ने विचार रखे कि पार्टी को जनता से सीधे संवाद बढ़ाने की आवश्यकता है और कार्यकर्ताओं को जनसेवा की भावना से काम करना चाहिए। शिविर का समापन 'सर्वोदय संकल्प पत्र' के पाठ और सभी प्रतिनिधियों द्वारा एकजुट होकर संगठन को मज़बूत करने के संकल्प के साथ हुआ। यह आयोजन कांग्रेस के पुनर्गठन और जनसंपर्क के प्रयासों को नया आयाम देने वाला साबित हुआ।
Comments
Post a Comment