सर्वोदय संकल्प शिविर : हिमाचल प्रदेश के जगपाल राणा और हरियाणा के मुकेश चौधरी पहुंचे जयपुर, लिया शिविर में भाग
जयपुर : कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित "सर्वोदय संकल्प शिविर" में भाग लेने के लिए आज हिमाचल प्रदेश से वरिष्ठ नेता जगपाल राणा और हरियाणा से कांग्रेस नेता मुकेश चौधरी सहित अन्य जयपुर पहुंचे। यह शिविर पार्टी की वैचारिक एकजुटता, संगठनात्मक सुदृढ़ीकरण और भविष्य की रणनीति तय करने हेतु आयोजित किया जा रहा है।
शिविर में देश भर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और विचारक भाग ले रहे हैं, जहां सामाजिक न्याय, जनकल्याण, आर्थिक नीति और युवाओं को सशक्त बनाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी।
जगपाल राणा और मुकेश चौधरी ने जयपुर पहुँचने पर बातचीत में कहा कि, "कांग्रेस का यह शिविर केवल एक राजनीतिक आयोजन नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण के प्रति हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है। हम यहाँ से नई ऊर्जा, दिशा और प्रेरणा लेकर लौटेंगे।"
सर्वोदय संकल्प शिविर आने वाले समय में पार्टी की नीतियों को मजबूती देने में एक अहम भूमिका निभाएगा।
Comments
Post a Comment