बारिश में भी भाजपा नेताओं का प्रदर्शन, सुजानपुर के चक माधो सिंह गांव में कैंप लगाने से रोका गया



पठानकोट/सुजानपुर:जिला पठानकोट की विधानसभा सुजानपुर के गांव चक माधो सिंह में आज उस समय तनावपूर्ण स्थिति बन गई, जब पंजाब पुलिस ने भाजपा द्वारा लगाए जाने वाले लोक भलाई कैंप की अनुमति नहीं दी।
इस कार्रवाई के विरोध में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने तेज़ बारिश के बीच धरना प्रदर्शन और नारेबाजी की। प्रदर्शन की अगुवाई पूर्व डिप्टी स्पीकर दिनेश सिंह बब्बू, भाजपा के पूर्व ज़िला अध्यक्ष विजय शर्मा और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने की।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पंजाब सरकार लोकतांत्रिक तरीकों से किए जा रहे जनसेवा कार्यों को रोककर लोकतंत्र का गला घोंट रही है।
बारिश के बावजूद भाजपा कार्यकर्ता डटे रहे और सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए।

भाजपा नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर इस तरह की कार्यवाहियां जारी रहीं, तो वे राज्यव्यापी आंदोलन छेड़ने से पीछे नहीं हटेंगे।

Comments