पलवल, 27 सितम्बर | पलवल जिले के गांव पृथला में शनिवार को "स्वच्छता ही सेवा" अभियान के तहत राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा के पंचायत एवं विकास तथा खान एवं भूविज्ञान मंत्री कृष्ण लाल पंवार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने प्रदेश में स्वच्छ ग्राम अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले 22 सरपंचों को सम्मानित किया और स्वयं स्वच्छता अभियान चलाकर श्रमदान भी किया।
इस अवसर पर ग्रामीण विकास विभाग के महानिदेशक राहुल नरवाल, पलवल के उपायुक्त हरीश कुमार वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री पंवार ने विभिन्न विभागों और सामाजिक संस्थाओं द्वारा लगाए गए स्टॉलों का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2 अक्टूबर 2014 को शुरू किए गए स्वच्छ भारत मिशन के तहत आज हर नागरिक स्वच्छता के प्रति जागरूक हुआ है। हरियाणा में चल रहे स्वच्छता अभियान-2025 के अंतर्गत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने स्वयं श्रमदान कर इसकी शुरुआत की है।
उन्होंने बताया कि सफाई कर्मचारियों के लिए सरकार ने कल्याणकारी योजनाएं बनाई हैं। कार्य के दौरान मृत्यु होने पर 5 लाख से 30 लाख तक की सहायता राशि दी जाती है। कचरे से सड़क निर्माण, बिजली उत्पादन और जैविक खाद भी बनाई जा रही है।
Comments
Post a Comment