मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में करनाल में ‘स्वच्छ शहर जोड़ी’ योजना पर हस्ताक्षर

करनाल, 27 सितम्बर :  हरियाणा के करनाल में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में शुक्रवार को "स्वच्छ शहर जोड़ी" समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस योजना के तहत स्वच्छता रैंकिंग में अव्वल रहे शहरों को कम रैंकिंग वाले शहरों के मार्गदर्शन की जिम्मेदारी दी गई है। करनाल के साथ सिवन, इस्माइलाबाद, नारनौंद, कालावाली और राजोद को जोड़ा गया है, वहीं सोनीपत के साथ होडल, नारनौल, पटौदी, फारुख नगर और कुंडली शहर जोड़े गए हैं।

मुख्यमंत्री सैनी ने बताया कि अव्वल शहर अपने अनुभव साझा कर छोटे शहरों को संसाधनों, मैनपावर और व्यवस्था के स्तर पर मदद करेंगे ताकि वे भी स्वच्छता रैंकिंग में ऊपर आ सकें। उन्होंने कहा कि जहां स्वच्छता होगी, वहां बीमारियां नहीं होंगी, और मां लक्ष्मी का वास भी वहीं होता है।

उन्होंने स्वच्छता को सामूहिक जिम्मेदारी बताते हुए धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं से इस अभियान में सहयोग की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे हम अपने घर को साफ रखते हैं, वैसे ही गली-मोहल्ला और पूरा शहर भी स्वच्छ रखना हमारा कर्तव्य है।

Comments