हिमाचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने CAS बहाली की मांग को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

 


शिमला, 27 सितंबर – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिक्षक कल्याण संघ (हपुटवा) ने आज विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद के सदस्यों को काले झंडे दिखाकर विरोध दर्ज किया और मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा

संघ का मुख्य मुद्दा प्रदेश सरकार द्वारा Career Advancement Scheme (CAS) पर लगाई गई रोक है, जिससे करीब 5000 शिक्षक प्रभावित हैं और अपनी अकादमिक उन्नति का इंतजार कर रहे हैं।


संघ के अध्यक्ष डॉ. नितिन व्यास ने बताया कि यह केवल शुरुआत है और यदि मांगें पूरी नहीं होतीं, तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा। इस विरोध में करीब 200 शिक्षकों ने भाग लिया।

कार्यकारी परिषद के सदस्य श्री हरीश जनार्था और श्री सुरेश जी ने आश्वासन दिया कि वे इस मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष पूरी ताकत से उठाएंगे।

संघ ने CAS बहाली को लेकर तत्काल निर्णय की मांग की है ताकि शिक्षकों की न्यायोचित उन्नति सुनिश्चित हो सके।

Comments