आप खुद को पंजाबी पार्टी साबित करने में जुटी


o-ARVIND-KEJRIWAL-facebookआम आदमी पार्टी (आप) खुद को पंजाब का ही राजनीतिक दल साबित करने का भरसक प्रयास कर रही है। पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए जारी उम्मीदवारों की दोनों सूचियों में कुल 32 नामों में से केवल 2 ही हिंदू समुदाय से संबंधित हैं, शेष सभी 30 उम्मीदवार सिख हैं। पहली लिस्ट में 13 में से 12 सिख थे। दूसरी में भी 19 में से 18 सिख हैं। पार्टी ने पूर्व पत्रकार जरनैल सिंह को भी संजय सिंह के साथ पार्टी का पंजाब को-इंचार्ज  नियुक्त कर दिया है ताकि यह प्रभाव जा सके कि हर महत्वपूर्ण फैसलों में सिख भी शामिल हैं। शिरोमणि अकाली दल तथा कांग्रेस के नेता आम आदमी पार्टी को बाहरी पार्टी बताते नहीं थकते। उनका आरोप है कि ‘आप’ नेताओं को न तो पंजाब की संस्कृति के बारे में जानकारी है, न ही इतिहास का पता है।

Comments