आम आदमी पार्टी की ओर से हाल ही में पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव
के लिए जारी की गई 32 उम्मीदवारों की सूची के बाद अब पंजाब कैडर के
वर्करों को नजरअंदाज करने पर पार्टी कार्यकर्ताओं में रोष पनपना शुरू हो
गया है।जालंधर के पंजाब प्रेस क्लब में आम आदमी पार्टी के फगवाड़ा में
बुद्धिजीवी विंग के प्रधान जसविंदर सिंह ने पार्टी में अपने ओहदे और
मेम्बरशिप से इस्तीफ़ा दे दिया । उन्होंने कहा कि वह आम आदमी पार्टी के साथ
तब जुड़े थे जब पार्टी ने पंजाब में अपने पैर रखे थे । पार्टी के लिए और पार्टी
की नीतियों के लिए उन्होंने घर घर जाकर प्रचार किया और दिल से पार्टी को
सेवा की । पर पार्टी ने अब अपने ऐसे सदस्यों को दरकिनार कर दिया है और
रसूखदार लोगों को आगे लाया जा रहा है ।
वर्करों को नजरअंदाज करने के रोष में पंजाब के आरटीआई विंग महासचिव हरमिलाप ग्रेवाल ने सोमवार को पार्टी सदस्यता सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि पंजाब में आप को स्थापित करने के लिए वर्करों ने दिन रात एक किया, पार्टी के लिए खून पसीना बहाया मगर अब पंजाब के वर्करों को नजरअंदाज करके बाहर के नेता पार्टी पर कंट्रोल करना चाहते हैं और आम वर्करों को नजरअंदाज करके लगातार फैसले थोपे जा रहें हैं जिस कारण वह इस्तीफा दे रहें है।
वहीँ इससे पहले बठिंडा में 24 जुलाई को पार्टी की गलत नीतियों से तंग आकर आप पार्टी पंजाब के सीनियर नेता डॉक्टर कर्मजीत सिंह सरां पूर्व आई.ए.एस., बाबू सिंह बराड़ ,एडवोकेट गुरप्रीत संधु ,हरदीप सिंह ,दविंदर सिंह सेखो ,लवली छाबड़ा ने अपने साथियों पार्टी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उक्त नेताओं ने इस्तीफा देने के बाद पंजाब में अपनी नई पार्टी ‘अपना पंजाब’ बनाने का एेलान किया है।
आप के बागी नेता किंगरा ने लगाए गंभीर आरोप
सुच्चा सिंह छोटेपुर के करीबी रहे एच.एस. किंगरा ने आम आदमी पार्टी छोडऩे के बाद पार्टी के सीनियर और केंद्रीय नेता दुरगेश पाठक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्रकारों के साथ बातचीत दौरान किंगरा ने आप पर बोलते हुए कहा कि आप पार्टी अपने मुद्दों से भटक चुकी है जिस करके लोग अब धीरे-धीरे पार्टी से किनारा कर रहे हैं। किंगरा ने जस्सी जसराज की तरह दिल्ली के नेताओं पर पंजाब में हकूमत चलाने के आरोप लगाए हैं। किंगरा ने कहा है कि आप में पंजाबियों को दरकिनार किया जा रहा है।
विपक्ष ने नहीं खोते पत्ते
सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल तथा इसकी गठबंधन सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अभी तक अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है. मुख्य विपक्षी पार्टी अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने वाली है.संभावना जताई जा रही है कि आप सत्तारूढ़ गठबंधन तथा कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में कड़ी टक्कर देने वाली है. इस बार अधिकांश सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय होने जा रहा है.
वर्करों को नजरअंदाज करने के रोष में पंजाब के आरटीआई विंग महासचिव हरमिलाप ग्रेवाल ने सोमवार को पार्टी सदस्यता सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि पंजाब में आप को स्थापित करने के लिए वर्करों ने दिन रात एक किया, पार्टी के लिए खून पसीना बहाया मगर अब पंजाब के वर्करों को नजरअंदाज करके बाहर के नेता पार्टी पर कंट्रोल करना चाहते हैं और आम वर्करों को नजरअंदाज करके लगातार फैसले थोपे जा रहें हैं जिस कारण वह इस्तीफा दे रहें है।
वहीँ इससे पहले बठिंडा में 24 जुलाई को पार्टी की गलत नीतियों से तंग आकर आप पार्टी पंजाब के सीनियर नेता डॉक्टर कर्मजीत सिंह सरां पूर्व आई.ए.एस., बाबू सिंह बराड़ ,एडवोकेट गुरप्रीत संधु ,हरदीप सिंह ,दविंदर सिंह सेखो ,लवली छाबड़ा ने अपने साथियों पार्टी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उक्त नेताओं ने इस्तीफा देने के बाद पंजाब में अपनी नई पार्टी ‘अपना पंजाब’ बनाने का एेलान किया है।
आप के बागी नेता किंगरा ने लगाए गंभीर आरोप
सुच्चा सिंह छोटेपुर के करीबी रहे एच.एस. किंगरा ने आम आदमी पार्टी छोडऩे के बाद पार्टी के सीनियर और केंद्रीय नेता दुरगेश पाठक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्रकारों के साथ बातचीत दौरान किंगरा ने आप पर बोलते हुए कहा कि आप पार्टी अपने मुद्दों से भटक चुकी है जिस करके लोग अब धीरे-धीरे पार्टी से किनारा कर रहे हैं। किंगरा ने जस्सी जसराज की तरह दिल्ली के नेताओं पर पंजाब में हकूमत चलाने के आरोप लगाए हैं। किंगरा ने कहा है कि आप में पंजाबियों को दरकिनार किया जा रहा है।
विपक्ष ने नहीं खोते पत्ते
सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल तथा इसकी गठबंधन सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अभी तक अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है. मुख्य विपक्षी पार्टी अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने वाली है.संभावना जताई जा रही है कि आप सत्तारूढ़ गठबंधन तथा कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में कड़ी टक्कर देने वाली है. इस बार अधिकांश सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय होने जा रहा है.
Comments
Post a Comment