सरकार सुनिश्चित करे कि परिवार को न्याय मिले, देरी न हो; न्याय होता हुआ दिखे और कोई भी जांच प्रभावित न कर पाए – दीपेन्द्र हुड्डा

 अभी तक कि कार्रवाई से परिवार संतुष्ट नहीं, परिवार की संतुष्टि में ही देशवासियों और समाज की संतुष्टि है - दीपेन्द्र हुड्डा

चंडीगढ़, 13 अक्टूबर। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के साथ आज कांग्रेस के प्रतिनिधिमण्डल ने दिवंगत IPS पूरन कुमार के घर पहुँचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। पिछले 4-5 दिनों में न्याय का चक्र जिस गति से घूमना चाहिए, नहीं घूम रहा। अभी तक की कार्रवाई से परिवार संतुष्ट नहीं है। परिवार की संतुष्टि में ही देशवासियों और समाज की संतुष्टि है। उन्होंने कहा कि दलित समाज समेत पूरा देश आज देश-प्रदेश की सरकार की तरफ टकटकी लगाए देख रहा है कि न्याय हो और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। सरकार सुनिश्चित करे कि परिवार को न्याय मिले, देरी न हो; न्याय होता हुआ दिखे और कोई भी जांच प्रभावित न कर पाए। जब तक परिवार को न्याय नहीं मिलेगा हम जिम्मेदार विपक्ष की तरह हर स्तर पर लड़ाई लड़ेंगे। 




उन्होंने कहा कि ADGP रैंक के वरिष्ठ और होनहार आईपीएस अधिकारी थे किसान आंदोलन के दौरान सरकार ने उन्हें किसानों के साथ सख्ती बरतने, यहां तक की गोली चलाने का आदेश दिया था लेकिन उन्होंने सरकारी आदेश को मानने से इनकार कर दिया था ऐसे आदमी को जब आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा हो तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि क्या चल रहा होगा। पुलिस परिवार के वरिष्ठतम अधिकारियों, कानून-व्यवस्था के मुख्य-संरक्षकों पर उत्पीड़न, जातिगत भेदभाव और प्रताड़ना के आरोप पूरे सिस्टम पर गंभीर सवाल खड़े करता है। आज पूरा सिस्टम संदेह के घेरे में है, जब न्याय देने वाले ही आरोप के घेरे में हो तो पूरे सिस्टम पर सवालिया निशान लगना स्वाभाविक है। ये सिस्टम अपने होनहार आईपीएस अधिकारी को भी न्याय नहीं दिलवा पाया। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने मांग करी कि निष्पक्ष व स्वतंत्र जांच तभी संभव है जब एसआईटी जांच सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में करायी जाए, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो और जाँच में निर्धारित दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। इस मामले में सरकार की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है कि लोगों का सिस्टम पर विश्वास बने और ये तभी होगा जब परिवार को न्याय मिलेगा। 

प्रतिनिधिमंडल में साथ में सांसद वरुण मुलाना,सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, रिटायर्ड IAS अधिकारी एवं विधायक चन्द्र प्रकाश जांगड़ा मौजूद रहे।

Comments