हैल्पिंग हैपलैस संस्था ने एक और दुखी परिवार को दी राहत, कनाडा में सड़क हादसे में मारे गए युवक की मदद को आगे आईं अमनजोत कौर रामूवालिया
मोहाली, 13 अक्टूबर — कनाडा में एक सड़क दुर्घटना में मारे गए युवक की मौत से जहां एक परिवार गहरे शोक में डूबा हुआ है, वहीं हैल्पिंग हैपलैस संस्था ने इस मुश्किल समय में उस परिवार का सहारा बनकर मिसाल पेश की है।
हुसैनीपुर (पंजाब) निवासी गुरजीत सिंह, पुत्र सुखदेव सिंह, काम की तलाश में कनाडा गया था। वहां एडवर्ड आइसलैंड में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। उसके पार्थिव शरीर को भारत लाने और परिवार की मदद के लिए हैल्पिंग हैपलैस संस्था की चेयरपर्सन अमनजोत कौर रामूवालिया ने आर्थिक व सामाजिक सहयोग प्रदान किया।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए अमनजोत कौर ने कहा कि यह समय परिवार के लिए बेहद दुखद और असहनीय है। जब यह मामला उनकी संस्था तक पहुंचा, तो परिवार की स्थिति देख उनका दिल भर आया। उन्होंने न केवल आर्थिक मदद दी, बल्कि मृतक युवक का शव भारत लाने में भी पूरा सहयोग दिया।
उन्होंने आगे कहा कि पंजाब के मौजूदा हालात चिंताजनक हैं। पढ़े-लिखे नौजवान बेरोजगारी के कारण विदेशों में कठिन मेहनत करने को मजबूर हैं। अगर देश में ही रोजगार के पर्याप्त अवसर हों, तो कोई भी माता-पिता अपने इकलौते बेटे को बाहर नहीं भेजेंगे।
अमनजोत कौर रामूवालिया ने सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि बेरोजगारी जैसी गंभीर समस्या को लेकर आज तक कोई भी सरकार गंभीर नहीं हुई। मौजूदा सरकार ने सिर्फ कागजों पर वादे किए हैं, और इसका खामियाजा उसे 2027 के चुनावों में भुगतना पड़ेगा।
Comments
Post a Comment