चंडीगढ़ के सेक्टर 16 स्थित सरकारी मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल तथा इसके संबद्ध AAM’s/UAAM’s/डिस्पेंसरी, सेक्टर 22 सिविल अस्पताल, मनीमाजरा सिविल अस्पताल और सेक्टर 45 सिविल अस्पताल के विंटर OPD समय में बदलाव किया गया है। 16 अक्टूबर 2025 से 15 अप्रैल 2026 तक इन अस्पतालों में OPD का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा।
वहीं, सेक्टर 29 और सेक्टर 23 के ESI डिस्पेंसरी तथा UT सचिवालय और हाई कोर्ट डिस्पेंसरी के वर्तमान समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मरीजों से अनुरोध है कि वे नए OPD समय के अनुसार अपने उपचार के लिए आएं।
Comments
Post a Comment