डॉ. अमन शर्मा बने इंडियन रुमेटोलॉजी एसोसिएशन (IRA) के नए अध्यक्ष, यशोभूमि में IRACON 2025 के दौरान हुई नियुक्ति
नई दिल्ली, 12 अक्टूबर 2025 — पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ के क्लीनिकल इम्यूनोलॉजी और रुमेटोलॉजी विभाग में प्रोफेसर डॉ. अमन शर्मा को इंडियन रुमेटोलॉजी एसोसिएशन (IRA) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह घोषणा IRACON 2025 के समापन समारोह के दौरान यशोभूमि, द्वारका में की गई। यह सम्मेलन 9 से 12 अक्टूबर तक इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित हुआ था।
इस चार दिवसीय सम्मेलन में भारत और विदेश से लगभग 2000 रुमेटोलॉजिस्ट्स, क्लिनिकल इम्यूनोलॉजिस्ट्स, शोधकर्ता और प्रशिक्षु शामिल हुए।
डॉ. शर्मा पहले IRA के सचिव, कोषाध्यक्ष और कार्यकारी समिति सदस्य रह चुके हैं। उन्होंने INVAR (Indian Vasculitis Registry) और IRPR (Indian Relapsing Polychondritis Registry) जैसे राष्ट्रीय रजिस्ट्रियों की स्थापना की है और दुर्लभ रुमेटिक बीमारियों जैसे DADA2 के बारे में जागरूकता बढ़ाने में अग्रणी रहे हैं।
वे वर्तमान में इंडियन जर्नल ऑफ रुमेटोलॉजी के संपादक-मुख्य (Editor-in-Chief) हैं और स्टैनफोर्ड की टॉप 2% वैश्विक शोधकर्ताओं की सूची में भी शामिल हो चुके हैं। उनके नाम 560 से अधिक शोध पत्र, 70 पुस्तक अध्याय और 10 पुस्तकें शामिल हैं। उन्होंने पीजीआईएमईआर में डीएम प्रोग्राम की स्थापना में भी अहम भूमिका निभाई है।
उनके नेतृत्व से IRA को नए शोध, रजिस्ट्री विज्ञान और शिक्षा के क्षेत्रों में नई ऊंचाइयों तक पहुंचने की उम्मीद है।
Comments
Post a Comment