कालका के 12 गाँवों में जनगणना 2027 प्री-टेस्ट का कार्य हुआ संपन्न


पंचकूला, 28 नवंबर
नगराधीश व जनगणना 2027 की नोडल अधिकारी जागृति ने बताया कि जनगणना 2027 प्री-टेस्ट के लिए पंचकूला जिले के कालका तहसील को चुना गया है।उन्होंने बताया कि
देश में भारत के महारजिस्ट्रार एवं जनगणना आयुक्त कार्यालय द्वारा जनगणना 2027 प्री-टेस्ट का आयोजन 10 नवम्बर से किए जाने की अधिसूचना जारी की गई थी, जिसके लिए हरियाणा राज्य के 3 जिलों को चयनित किया गया, जिसमें पंचकुला जिले की तहसील कालका के 12 गाँवों को भी इसमें सम्मिलित किया गया था। उक्त कार्य की समाप्ति पर दिनांक 28.11.2025 को सुश्री चंचल राजावत, सहायक निदेशक, जनगणना कार्य निदेशालय, हरियाणा एवं श्री विवेक गोयल, तहसीलदार व चार्ज ऑफिसर विवेक गोयल कालका द्वारा प्रगणको एवं पर्यवेक्षकों के साथ फीडबैक सेशन का आयोजन किया गया । इस सत्र में सभी संबंधित कार्मिकों ने पूर्व परीक्षण संबंधी अपने अनुभव साझा किए ।

Comments