अकाली दल की घबराहट, कांग्रेस की बेचैनी और आप की नाकामी — भाजपा के विरुद्ध चला रहे झूठा अभियान

- भाजपा के खिलाफ झूठा प्रचार चलाने के लिए आप, कांग्रेस और अकाली — तीनों दल एकजुट

– विरोधियों का गठजोड़ नहीं, “डर–जोड़”

– आप सरकार अपनी नाकाम गवर्नेंस को झूठे प्रचार के पर्दे के नीचे छिपाने की कोशिश में

चंडीगढ़: पंजाब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने आज तीखे शब्दों में कहा कि आप सरकार, कांग्रेस और अकाली दल राजनीतिक स्वार्थ के लिए एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ झूठा और भ्रामक प्रचार चला रहे हैं। शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जारी ट्वीट से यह स्पष्ट हो गया है कि चंडीगढ़ से संबंधित कोई भी बिल लोकसभा के शीतकालीन सत्र में नहीं लाया जा रहा। इसलिए आप सरकार और विरोधी दलों द्वारा फैलाया गया डर का माहौल महज एक राजनीतिक नौटंकी थी।



शर्मा ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की सोच हमेशा से पंजाब–हितैषी रही है। भाजपा ने हर मोड़ पर पंजाब के हक़ों की रक्षा की है — चाहे मसला पानी का हो, चंडीगढ़ का हो या राज्य के हितों से जुड़े अन्य मुद्दे। आप, कांग्रेस और अकाली दल पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि इन तीनों दलों का पंजाब से कोई सरोकार नहीं, ये सिर्फ अपने राजनीतिक लाभ के लिए एक हुए हैं और भाजपा के खिलाफ झूठी कहानी गढ़ रहे हैं।


अश्विनी शर्मा ने आप पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव वादे पूरे करने में विफल रही आप सरकार अब गैंगस्टरवाद, अवैध खनन रोक नहीं पा रही और बाढ़ पीड़ितों को मुआवज़ा ना दे पाने की नाकामी से लोगों का ध्यान हटाने के लिए भाजपा पर झूठे आरोप लगा रही है। उन्होंने कहा कि आप सरकार का यह सारा ड्रामा इस बात का सबूत है कि वह हर नाकामी का ठीकरा भाजपा पर फोड़ने की आदत में चल रही है।


कांग्रेस और अकाली दल को भी घेरते हुए उन्होंने कहा कि पानी, चंडीगढ़ और केंद्र–राज्य संबंध जैसे मुद्दे इन्हीं पुरानी पार्टियों की दशकों पुरानी गलतियों का परिणाम हैं। जो मुद्दे ये खुद वर्षों में हल नहीं कर सके, उन पर अब भाजपा को दोष देकर फिर से जनता को गुमराह करना चाहते हैं। लेकिन पुरानी गलतियों पर पर्दा नहीं डाला जा सकता।


शिरोमणि अकाली दल (बादल) पर वार करते हुए शर्मा ने कहा कि अब अकाली दल सिर्फ भाजपा को निशाना बनाकर अपनी बची–खुची राजनीतिक जमीन बचाने की कोशिश कर रहा है।


उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसलिए बेचैन है क्योंकि पंजाब की राजनीति में भाजपा उसकी जगह ले रही है। इसलिए कांग्रेस भी आप और अकालियों के साथ मिलकर भाजपा के खिलाफ झूठे अभियान को बढ़ावा दे रही है।


अश्विनी शर्मा ने विश्वास जताया कि जब भी कोई मुद्दा पंजाब के हितों से जुड़ा होगा, भाजपा केंद्र सरकार से बात कर पंजाब–हितैषी समाधान ही लेकर आएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा राजनीति के लिए नहीं, बल्कि सिर्फ पंजाब के हित और जनता की भलाई के लिए काम करती है।

Comments