उपायुक्त ने माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की करी अध्यक्षता


कमेटी को 15 दिनों में विकास कार्यों की समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

 
पंचकूला, 28 नवंबर- उपायुक्त एवं माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री सतपाल शर्मा ने लघु सचिवालय के सभागार में आज माता मनसा देवी के विकास कार्य की समीक्षा की। उन्होंने विकास कार्यों के लिए एक कमेटी बनाने के निर्देश दिए जो 15 दिनों में विकास कार्यों की समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी। 
 अतिरिक्त उपायुक्त एवं माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड की सीईओ श्रीमती निशा यादव ने विस्तार से उपायुक्त के सम्मुख मल्टी लेवल पार्किंग, सोलर पैनल, पाथ वे, ओपन एयर थियेटर तथा अन्य विकास कार्यों की विस्तार से बारी बारी से जानकारी दी। 
बैठक में हरियाणा टूरिज्म काॅपरेशन, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला राजस्व अधिकारी, उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता (बिल्डिंग एवं सडक), कार्यकारी अभियंता हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पब्ल्कि हैल्थ इंजीनियर डिपार्टमेंट, एचएसवीपी इलैक्ट्रनिकल डिविजन एवं तहसीलदार पंचकूला उपस्थित थे। 
 उपायुक्त ने एसडीएम पंचकूला को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ईओ के साथ कोर्डिनेट कर माता मनसा देवी को एचएसवीपी की जमीन मामले में रिपोर्ट प्रस्तुत करने व ट्रांस्फर का कार्य जल्द करवाने के निर्देश दिए। 
श्री सतपाल शर्मा ने बताया कि माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड के विकास कार्यों की वास्तविक रिपोर्ट बनाकर अधिकारी जल्द से जल्द पेश करें। इसमें किसी किस्म की कोताही की गुंजाइश नहीं है। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन कार्यों में कोई भी त्रुटि है, उनको भी संबंधित विभाग जल्द से जल्द दुरूस्त करें। 
 इस अवसर पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के ईओ मानव मलिक, जिला राजस्व अधिकारी डाॅ कुलदीप सिंह, माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, काली माता मंदिर के सचिव पृथ्वीराज, एसडीओ राकेश पहुजा, तहसीलदार पंचकूला सुरेश कुमार, कार्यकारी अभियंता हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पब्ल्कि हैल्थ इंजीनियर डिपार्टमेंट, एचएसवीपी इलैक्ट्रनिकल डिविजन तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Comments