अमित शाह से भेंट कर दी बिहार चुनाव जीत की बधाई, हिमाचल से जुड़े मुद्दों पर भी हुई चर्चा


नई दिल्ली। देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से एक शिष्टाचार भेंट के दौरान बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा-एनडीए गठबंधन की प्रचंड जीत पर उन्हें बधाई दी गई। मुलाकात के दौरान बिहार में मिली ऐतिहासिक सफलता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और केंद्र सरकार की नीतियों का परिणाम बताया गया।
इस भेंट में हिमाचल प्रदेश से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। सूत्रों ने बताया कि प्रदेश के विकास, सहकारिता क्षेत्र को मजबूत करने, आपदा प्रबंधन, वित्तीय सहायता और केंद्र–राज्य समन्वय को बेहतर बनाने जैसे मुद्दे प्रमुख रहे। बैठक को सकारात्मक और रचनात्मक बताते हुए कहा गया कि केंद्रीय नेतृत्व ने हिमाचल की जरूरतों को प्राथमिकता से देखने का आश्वासन दिया है। मुलाकात से प्रदेश में विकास की गति तेज होने की उम्मीद जताई गई।

Comments