हिमाचल मंत्रिमंडल बैठक में कई अहम फैसले, आपदा राहत बढ़ी, रोजगार व स्वास्थ्य क्षेत्रों को मिलेगा बड़ा लाभ
शिमला : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में सोमवार को हुई मंत्रिमंडल बैठक में प्रदेशवासियों के हितों से जुड़े कई बड़े निर्णय लिए गए। बैठक में आपदा प्रभावित परिवारों को घरेलू सामान के नुकसान की भरपाई के लिए मिलने वाली सहायता राशि 70,000 रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये करने को मंजूरी दी गई। आग से पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त घरों के लिए सात लाख रुपये का विशेष पैकेज भी स्वीकृत किया गया।
प्रदेश में आपदा के दौरान हेलीकॉप्टर सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए वायुसेना को 4.32 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए। ग्रामीण स्तर पर प्रशासनिक मजबूती के लिए पंचायतों के पुनर्गठन का निर्णय लिया गया। मनरेगा के तहत रोजगार अवधि बढ़ाकर 150 दिन कर दी गई है तथा व्यक्तिगत कार्यों में रिटेनिंग वॉल निर्माण के लिए दो लाख रुपये तक की सहायता का प्रावधान किया गया।
स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में 1000 रोगी मित्रों की नियुक्ति, हमीरपुर व टांडा मेडिकल कॉलेजों में सुपर स्पेशियलिटी विभागों के लिए पद सृजन, और नेरचौक मेडिकल कॉलेज में नई पुलिस पोस्ट मंजूर की गई। पुलिस विभाग में 800 कांस्टेबल व अन्य तकनीकी पदों को भी मंजूरी मिली।
इसके अलावा 40% से अधिक दिव्यांगता वाले सभी व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने, 1000 टैक्सियों को इलेक्ट्रिक में बदलने के लिए 40% सब्सिडी, हाईवे पेट्रोलिंग के लिए इलेक्ट्रिक बाइकों की खरीद, तथा शिक्षा संस्थानों में नए कोर्स शुरू करने जैसे कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए।
Comments
Post a Comment