देवदर्शन योजना के तहत चमकाएंगे चुलकाना धाम: डॉ. अरविंद शर्मा

 

श्याम भक्तों द्वारा निकाली भव्य निशान यात्रा में भजन सम्राट कन्हैया मित्तल के साथ शामिल हुए कैबिनेट मंत्री

 

सनातन धर्म एवं राष्ट्रीय एकता का भाव होगा मजबूत

 

चंडीगढ़23 नवम्बर— हरियाणा के सहकारिताविरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में समान रूप से विकास कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार चुलकाना धाम को देवदर्शन योजना के तहत संवारकर विकसित करेगी। उन्होंने कहा कि भजन सम्राट कन्हैया मित्तल और श्याम भक्तों द्वारा पानीपत से चुलकाना धाम तक निकाली जा रही श्री श्याम भव्य निशान यात्रा न केवल सनातन धर्म को सुदृढ़ करेगीबल्कि राष्ट्रीय एकता की भावना को भी और प्रबल बनाएगी।

रविवार को पानीपत के समालखा  में श्री नवयुवक खाटू श्याम मित्र मंडल के सौजन्य से तथा भजन सम्राट कन्हैया मित्तल के नेतृत्व में आयोजित पानीपत–चुलकाना धाम श्री श्याम भव्य निशान यात्रा में सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने सहभागिता की। पदयात्रा के दौरान खाटू नरेश की जयहारे के सहारे की जयतीन बाणधारी की जयशीश के दानी की जय के जयघोष गूंजते रहे। इसी उत्साहपूर्ण वातावरण में डॉ. अरविंद शर्मा ने श्याम भक्तों को संबोधित किया।

कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि बाबा श्याम के चरणों में चुलकाना धाम आने का उन्हें निरंतर सौभाग्य प्राप्त होता रहा है। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की गहरी आस्था से जुड़े इस धाम को देवदर्शन योजना के अंतर्गत विकसित करते हुए उत्कृष्ट सड़कें एवं सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगीजिससे किसी भी भक्त को असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि बाबा श्याम की प्रेरणा से सभी मिलकर चुलकाना धाम को और भव्य स्वरूप देंगे।

भजन सम्राट कन्हैया मित्तल की भव्य निशान यात्रा की सराहना करते हुए डॉ. शर्मा ने कहा कि उनके विचार सनातन धर्म की मजबूती और जन-जन को राष्ट्रीय एकता के साथ जोड़ने वाले हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह पदयात्रा श्रद्धालुओं के साथ-साथ आमजन में भी जागरूकता बढ़ाएगी तथा उत्साह और ऊर्जा का संचार करेगी। इस पदयात्रा में समालखा विधायक मनमोहन भड़ाना भी सम्मिलित हुए।

Comments