पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का 35 वर्ष की उर्म में निधन हो गया है। सिंगर राजवीर 12 दिन से मोहाली के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। उनकी मृत्यु की खबर सुनते ही अस्पताल के बाहर उनके फैनस की भीड़ लगना शुरू हो गई है। कई पंजाबी सिंगर भी अस्पताल पहुंचे। जिसमें एमी - विर्क और रेशम सिंह अनमोल भी शामिल है। पंंजाब कांग्रेस प्रधान वड़िंग ने शोक प्रकट करते हुए लिखा कि बहुत जल्दी छोड़ कर चला गया। वहीं पंजाबी एक्टर घुग्गी ने भी शोक जताया। आपको बता दें कि पंजाबी सिंगर राजवीर का पैतृक गांव पोना है। उनका जन्म 1990 में पंजाब के लुधियाना में हुआ था। उन्होंने अपना संगीत का सफर सन् 2016 में डेब्यू सिंगल ‘कली जवंदे दी’ से शुरूआत की। उन्होंने अभिनय की शुरूआत 2018 की फिल्म सूबेदार जोगिंदर से शुरूआत की, जिसमें उन्होंने सिपाही की भूमिका निभाई थी। इन्होंने कई प्रसिद्ध फिल्में भी की है - काका जी, जिंद जान आदि ।
#RajvirJawanda
#PunjabiSinger
#RajvirJawandaDeath
#TributeToRajvirJawanda
#PunjabiMusic
#RestInPeaceRajvir
#RajvirJawanda2025
#PunjabiCelebrityNews
#RajvirJawandaTribute
#RememberingRajvirJawanda
#RajvirJawanda
#PunjabiSinger
#RajvirJawandaDeath
#TributeToRajvirJawanda
#PunjabiMusic
#RestInPeaceRajvir
#RajvirJawanda2025
#PunjabiCelebrityNews
#RajvirJawandaTribute
#RememberingRajvirJawanda
Comments
Post a Comment