भरमौर की संस्कृति को देश-दुनिया तक पहुंचा रहे किशोरी लाल अत्री : विधायक डॉ जनक राज


भरमौर विधायक डॉ जनक राज ने बताया कि उनकी विधानसभा क्षेत्र के निवासी भाई किशोरी लाल अत्री ने भारत सरकार के कपड़ा मंत्रालय द्वारा आयोजित पारंपरिक गद्दी परिधानों की प्रदर्शनी में भाग लेकर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है कि किशोरी भाई हमारी समृद्ध गद्दी संस्कृति की गूंज देश और दुनिया तक पहुंचा रहे हैं। पारंपरिक परिधानों और सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करना एक सराहनीय कार्य है। डॉ जनक राज ने किशोरी लाल अत्री को इस अनूठी पहल के लिए हार्दिक शुभकामनाएं और साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास हमारी विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का माध्यम बनते हैं और भरमौर की पहचान को सशक्त करते हैं। विधायक ने समाज से भी इस दिशा में सहयोग की अपील की। 

 #vocalforlocal  #स्थानीय #उत्पाद  #svadeshi

Comments