कांगड़ा चम्बा संस्कृति उत्सव में आर्य भरमौरी को कांगड़ा चम्बा के सांसद राजीव भारद्वाज ने किया सम्मानित
कांगड़ा : हिमाचल प्रदेश जिला कांगड़ा तहसील नूरपुर गांव कण्डी से गायक आर्य भरमौरी को कांगड़ा चम्बा संस्कृति उत्सव में कांगड़ा चंबा के सांसद राजीव भारद्वाज ने सम्मानित किया l यह कार्यक्रम 5 अक्तूबर को सागर पैलेस मटौर कांगड़ा हिमाचल प्रदेश में आयोजित किया गया था उनको गद्दी संस्कृति का प्रचार प्रसार करने के उद्देश्य से "स्पेशल परफॉर्मर 2025 "का अवॉर्ड दिया गया l आर्य भरमौरी ने दिल की गहराइयों से विशाल शर्मा जी का धन्यवाद किया जिन्होंने इस कार्यक्रम में आर्य भरमौरी को आमंत्रण दिया l इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के कई कलाकार उपस्थित रहे l आर्य भरमौरी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता ,गुरुजनों, बुजुर्गो को दिया और उन्होंने बताया कि आगे भी ऐसे ही अपने गानों के माध्यम से संस्कृति का प्रसार करते रहेंगे |
Comments
Post a Comment