भारत ने पाकिस्तान के Proxy War को ऑपरेशन सिंदूर से दिया करारा जवाब: अनुराग सिंह ठाकुर
आईआईटी मंडी के कुल्हड़ इकोनॉमी थीम में Make in India की सौंधी सुगंध: अनुराग सिंह ठाकुर
सीमा सुरक्षा के साथ साइंस में भारत की प्रगति में हिमाचल का योगदान महत्वपूर्ण: अनुराग सिंह ठाकुर
मंडी/ हिमाचल प्रदेश: पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने आज आईआईटी मंडी में संस्थान द्वारा आयोजित कुल्हड़ इकोनॉमी थीम पर छात्रों के समक्ष अपने विचारों को रखते हुए कहा कि आईआईटी मंडी के कुल्हड़ इकोनॉमी थीम में Make in India की व हिमाचल की सौंधी सुगंध है। इस से पूर्व श्री अनुराग सिंह ठाकुर का मंडी पहुँचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “आज दुनिया देख रही है कि इन दस सालों में भारत में ऊर्जा और उत्साह से भरा एक सकारात्मक माहौल बदल चुका है । 2014 से लेकर 2025 के बीच भारत में जो कुछ एतिहासिक परिवर्तन हुए वह 2047 में विकसित भारत का नींव रख रहा है। आज हमारे छात्र बौद्धिक और सांस्कृतिक रूप से जागृत हो चले हैं हमारे युवा देश के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं । देश की तरक्की के लिए यह जरुरी है कि हम उन समस्याओं का समाधान करें जो हमारे तरक्की की राह में बाधा पैदा करते हैं और मोदी सरकार ने करीब 2000 ऐसे कानूनों को समाप्त किया गया जो न केवल पुराने और अप्रासंगिक थे, यह हमारे विकास के रास्ते में वाधक थे । Ease of Doing Business को बढ़ावा देने के लिए reforms लाये गए और Banking the Unbanked को राष्ट्रीय अभियान का रूप दिया और प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत अभी तक 56.16 Crore बैंक एकाउंट खोले गए”
श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “ मोदी जी के नेतृत्व में हमने विश्वपटल पर नये भारत की निर्भीक छवि गढ़ी है। हमने पाकिस्तान के Proxy War को ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से ऐसा करारा जबाब दिया है कि अब पाकिस्तान भारत में आतंकवाद फैलाने से पहले सौ बार सोचेगा । आज भारत Make In India की बदौलत विश्व का Manufacturing Powerhouse बन चुका है । अगर आज हम विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुके हैं तो इसमें हमारे स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया, MSME, इन सबों का हाथ है ।
हमारा लक्ष्य है 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना और जब देश का युवा अपना लक्ष्य तय कर लेता है तो वह उसे पूरा कर के ही दम लेता है ।
Comments
Post a Comment