चंडीगढ़, अक्टूबर 2025: महिलां दी रानी से अपनी अलग पहचान बना चुके कलाकार मोहन ठाकुर अब अपने नए रोमांटिक मेशअप गाने ‘Tann Jigrey’ के साथ चर्चा में हैं। इस खूबसूरत गीत को खुद मोहन ठाकुर ने लिखा, कंपोज़ और गाया है।
गीत का म्यूजिक NB नरेश (म्यूजिक माफिया) ने तैयार किया है, जबकि वीडियो प्रोडक्शन का जिम्मा Hillcity Films ने संभाला। निर्देशन ठाकुर एम.एम. सिंह ने किया है और एडिटिंग अर्जुन डोगरा द्वारा की गई है।
वीडियो में दर्शन राजपूत और रंजू मनहास ने अपनी शानदार अदाकारी से रोमांस का रंग भरा है। पूरी परियोजना का प्रबंधन टीम मोहन प्रोडक्शन द्वारा किया गया।
गीत ‘Tann Jigrey’ अपने दिल छू लेने वाले बोलों और सुरीले संगीत के कारण युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।
Comments
Post a Comment