हमें ऐसे सिनेमा को बढ़ावा देना चाहिए, जो मनोरंजन के साथ-साथ सामाजिक दायित्व निभाए : विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह
यूपी 80 ए क्राइम स्टोरी अब हंगामा प्ले, वॉचो टीवी, एयरटेल एक्सट्रीम और टाटा प्ले बिंज जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध : फिल्म निर्माता सावन चौहान
आगरा: फतेहाबाद रोड स्थित होटल डिलक्स इन के भव्य प्रांगण में फिल्म यूपी 80 ए क्राइम स्टोरी का शानदार प्रीमियर आयोजित किया गया। सामाजिक चेतना से परिपूर्ण इस यथार्थवादी फिल्म के लोकार्पण समारोह में जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और सांस्कृतिक जगत की प्रतिष्ठित हस्तियों ने शिरकत की और सभी ने फ़िल्म निर्माता सावन चौहान की फिल्म की पूरी टीम की प्रसंसा की एवं शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एतमादपुर विधानसभा के विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने फिल्म की सराहना करते हुए कहा, इस तरह की फिल्में समाज को आईना दिखाती हैं और युवाओं को जागरूक बनाने में अहम भूमिका निभाती हैं। हमें ऐसे सिनेमा को बढ़ावा देना चाहिए, जो मनोरंजन के साथ-साथ सामाजिक दायित्व निभाए।
इस अवसर पर फिल्म के निर्माता सावन चौहान ने बताया कि यूपी 80 ए क्राइम स्टोरी एक कोर्टरूम ड्रामा है, जो सामाजिक, प्रशासनिक और न्यायिक व्यवस्था को उकेरती है। यह फिल्म सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि समाज के ताने-बाने में छिपी उन चुनौतियों का दस्तावेज़ है, जिनसे आम नागरिक हर दिन जूझता है। हमारा उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन नहीं, सामाजिक जागरूकता भी है।
अब घर बैठे देखें फिल्म
यूपी 80 – ए क्राइम स्टोरी अब हंगामा प्ले, वॉचो टीवी, एयरटेल एक्सट्रीम और टाटा प्ले बिंज जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। दर्शक अब इस सामाजिक सरोकार से जुड़ी फिल्म का आनंद अपने घर पर ही उठा सकते हैं।
फिल्म के प्रीमियर में जिन विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, उनमें एसपी शुक्ला, अमित तिवारी, डॉ. महेश धाकड, वरिष्ठ समाजसेवी राजेश खुराना, सूरज तिवारी, गणेश वर्मा, मनीष चोपड़ा, सत्यव्रत मुद्गल, रवि परिहार, विनोद वघेल, राजेश गोयल, सत्यम गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता और रतिश राघव प्रमुख रूप से शामिल रहे।
इसके अलावा फिल्म की मुख्य टीम से दीपक सेन, लक्की अली, पंकज शर्मा, राकेश त्यागी, अभिनव अभी समेत अन्य कलाकार एवं तकनीकी सदस्य भी उपस्थित रहे। आगरा के विभिन्न सामाजिक व सांस्कृतिक संगठनों से जुड़ी अनेक गणमान्य हस्तियों की उपस्थिति ने आयोजन को और भी गरिमामय बना दिया।
Comments
Post a Comment