हिमाचल में 'जमीन बचाओ, मकान बचाओ' अभियान के तहत बीजेपी अध्यक्ष ने समिति का किया गठन

शिमला: हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दशकों से बसे हुए हिमाचली नागरिकों की ज़मीन और मकानों को बचाने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने "जमीन बचाओ, मकान बचाओ" नामक एक विशेष समिति का गठन किया है। इस समिति का उद्देश्य ऐसे नागरिकों के हितों की रक्षा करना है जो किसी कारणवश अपनी ज़मीन या आवास को खोने के संकट से जूझ रहे हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल की अगुवाई में इस समिति की घोषणा की गई है। समिति में शामिल प्रमुख सदस्यों के नाम और पद इस प्रकार हैं:

 तिलोक जमवाल, विधायक – संयोजक




बिहारी लाल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा – सदस्य सचिव

सुधीर शर्मा, विधायक – सदस्य

 राकेश जमवाल, विधायक एवं मुख्य प्रवक्ता भाजपा – सदस्य

बलवीर वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक – सदस्य

डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि यह समिति राज्य भर में दौरा कर उन क्षेत्रों की पहचान करेगी जहाँ पर स्थानीय नागरिकों को ज़मीन और मकान को लेकर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही, यह समिति संबंधित दस्तावेज़ों की जाँच कर सरकार के समक्ष उचित समाधान प्रस्तुत करेगी।

समिति से जुड़े सदस्यों के संपर्क नंबर भी सार्वजनिक किए गए हैं ताकि आम जनता सीधे तौर पर अपनी शिकायतें और सुझाव साझा कर सके।

नोट -   अखबारवाला टीवी की टीम समिति से जुड़े सदस्यों के संपर्क नंबर नहीं दिखा रही है।  

Comments