शिमला : हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार ने आज मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए ₹1.11 लाख का चेक भेंट किया। इस अवसर पर आयोग के सदस्य विजय डोगरा और श्री दिग्विजय मल्होत्रा भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने इस योगदान के लिए आयोग का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह राशि प्रदेश में ज़रूरतमंदों की सहायता हेतु उपयोग में लाई जाएगी।
CM सुक्खू ने समाज के विभिन्न वर्गों से भी ऐसे ही सहयोग की अपील की, ताकि कठिन परिस्थितियों में राहत कार्यों को प्रभावी ढंग से चलाया जा सके।
Comments
Post a Comment