'देश को Nepal-Bangladesh जैसा बनाना चाहते हैं', Rahul Gandhi पर बरसे राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा

रोहतक: बीजेपी के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी युवाओं को भड़काकर देश की कानून-व्यवस्था को नेपाल और बांग्लादेश जैसी स्थिति में ले जाना चाहते हैं, लेकिन उनके इरादे कभी सफल नहीं होंगे।


रोहतक में एक निजी समारोह में शिरकत करने के बाद मीडिया से बातचीत में जांगड़ा ने कहा कि भारत की सेना देशभक्तों की सेना है, जिसने कभी विद्रोह नहीं किया। उन्होंने कहा कि देश के अंदर कुछ ऐसी ताकतें सक्रिय हैं जो अराजकता फैलाने की कोशिश कर रही हैं, मगर उन्हें मुंह की खानी पड़ेगी।

उन्होंने कहा कि भारत अब परमाणु या टैरिफ की धमकियों से डरने वाला नहीं है। आज देश मोबाइल फोन का सबसे बड़ा निर्माता और निर्यातक बन चुका है।

इनेलो को बीजेपी की बी टीम बताने वाले कांग्रेस के आरोपों को उन्होंने सिरे से खारिज किया और कहा कि जनता सब समझती है।

जीएसटी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू होने से इंस्पेक्टरी राज खत्म हुआ और टैक्स व्यवस्था पारदर्शी बनी है। व्यापारियों ने इसका स्वागत किया है, जबकि विपक्ष ने केवल शोर मचाया।

Comments