पलवल के जवाहर नगर कैंप, वार्ड नंबर 12 में रविवार को राज्य मंत्री गौरव गौतम ने 'मन की बात' कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला, मार्केट कमेटी चेयरमैन पंकज विरमानी समेत अनेक पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए संदेशों से देशवासियों को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में प्रेरणा मिलती है। उन्होंने ‘लोकल फॉर वोकल’ को अपनाने का आह्वान किया और कहा कि भारत में बनी वस्तुएं खरीदना हमारे कारीगरों को सम्मान देने जैसा है।
उन्होंने कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि समाज और राष्ट्र हित में काम करने की नई ऊर्जा और जुनून भी भरता है। प्रधानमंत्री ने देश के महान व्यक्तियों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
Comments
Post a Comment